KRISHNA QUOTES IN HINDI
श्री कृष्णा कॉटस इन हिन्दी
"कृष्ण है तो सब है"यह विश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है।
संकट के समय भी धैर्य त्यागना नहीं चाहिए, संभव है धैर्य से स्थिति सुधर जाए।
तू करता वही है जो तू चाहता है,पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू कर वही जो मैं चाहता हूँ,
फिर वही होगा जो तू चाहता।
सकून कहो या प्रेम सब तुम ही हो।
भक्ति ईश्वर के प्रति समर्पण भाव है जो श्रद्धा और विश्वास के साथ हृदय से होकर विचारों में आता है।
वो सब देख रहा है आपकी प्रार्थना, आपकी तकलीफें, आपका संघर्ष, आपका संयम और आपके कर्म!
Comments
Post a Comment