DAYA KAR DAAN VIDHYA KA HAME PARMATMA DENA

दया कर दान विद्या का प्रार्थना लिखित

DAYA kar daan vidhya ka parmatma pratha lyrics in Hindi दया कर दान विद्या का हमें देना


दया कर दान विद्या का, हमें परमात्मा देना,

 दया करना हमारी आत्मा में, शुद्धता देना । 

हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ, 

अँधेरे दिल में आकर के, प्रभु ज्योति जगा देना ।

 बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर, 

हमें आपस में मिल-जुल के, प्रभु रहना सीखा देना । 

हमारा धर्म हो सेवा, हमारा कर्म हो सेवा, 

सदा ईमान हो सेवा, व सेवक जन बना देना । 

वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना,

 वतन पर जाँ फिदा करना, प्रभु हमको सीखा देना ।

दया कर दान विद्या का, हमें परमात्मा देना, 

दया करना हमारी आत्मा में, शुद्धता देना 

ALSO READ 

सरस्वती वन्दना हे शारदे मां, हे शारदे मां 

हनुमान चालीसा लिरिक्स इन हिन्दी 



Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 28 NAAM IN HINDI

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI